
बीकानेर: बस स्टैंड पर उतरे अधेड़ की अचानक हुई मौत, शव को रखवाया मोर्चरी में




बीकानेर: बस स्टैंड पर उतरे अधेड़ की अचानक हुई मौत, शव को रखवाया मोर्चरी में
छत्तरगढ़ में रोडवेज बस में सवार होकर आया व्यक्ति चक्कर खाकर नीचे गिर गया। उससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बुधवार सुबह अनूपगढ़ जाने वाली बस में 55 वर्ष का अधेड़ व्यक्ति भी सवार था। वह बीकानेर से रोडवेज बस में सवार होकर घड़साना जा रहा था।
छत्तरगढ़ बस स्टैंड पर बस रुकी तो सभी सवारियां अल्पाहार करने लगी। इसी दौरान अधेड़ व्यक्ति अचानक नीचे गिर गया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। उसका शव मोर्चरी में रखवाया गया है। अधेड़ की पहचान नहीं हो पाई है।




