
स्कूटी पर जा रहे अधेड़ का रास्ता रोककर की मारपीट





स्कूटी पर जा रहे अधेड़ का रास्ता रोककर की मारपीट
बीकानेर। स्कूटी पर जा रहे अधेड़ का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट करने का मामला कोटगेट पुलिस थाना क्षेत्र में सामने आया है। इस आशय की रिपोर्ट पीडि़त धोबी तलाई निवासी शहजाद खां ने थाने में दी है। रिपोर्ट के मुताबिक वह अपने किसी काम से स्कूटी पर जा रहा था। आरोप है कि इसी दरम्यान आरोपी शहनाज, बेनजीर, जुबैर खां ने उसको धक्का देकर नीचे गिरा दिया। उसके बाद सभी ने मिलकर उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। आरोप है कि आरोपियों ने डंडों व लोहे के सरियों से मारपीट की। जिससे उसको गंभीर चोटें आई है। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |



