
बीकानेर: बंगलानगर वार्ड 21 में ब्लॉक लगाने व सड़क निर्माण करवाने की मांग को लेकर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, दिया धरना



खुलासा न्यूज़, बीकानेर।
स्थानीय निकाय प्रकोष्ठ के वार्ड नम्बर 21 के अध्यक्ष बिलाल अहमद ख़िलजी के नेतृत्व में वार्ड नंबर 21 की जन समस्याओं को लेकर धरना दिया गया स्थानीय निकाय प्रकोष्ठ के शहर जिला अध्यक्ष हसन अली गोरी ने बताया कि धरने में वार्ड नंबर 21 बंगला नगर में सड़क, सिवर लाइन और पीने के पानी की पाइपलाइन का जुडाव नहीं है और साफ सफाई आदि की समस्याओं के लिये जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया गया
आज के धरना प्रदर्शन में पूर्व महापौर मकसूद अहमद, नितिन वत्सस, राहुल जादू संगत, इशाक अली एडवोकेट, उपेन्द् श्रीमाली, हरिकिशन जाट,इमरान सैयद,अयूब अली, चंद्रशेखर चांवरिया, कामराज गोयल, शाह,अब्दुल हमीद ग़ोरी,सैय्यद वली मो,खेरदिन राठौड़,सिकन्दर राठौड़,शबनम बानो, इस्माइल ख़िलजी,रोहित वाल्मीकि, भागीरथ सुथार, अब्दुल लतीफ साइ, आमीन साइ, कालूराम नायक, एडवोकेट मकबूल खान भोमाराम नायक मनोज नायक मनीष जाट, रोहित रविंद्र वाल्मीकि बुलाकी सुथार, मोहम्मद इस्लाम खिलजी, नंदलाल नायक, नरपत सिंह राजवी, सैयद सद्दाम हुसैन, सद्दाम हुसैन गोरी,असद अली गोरी, जबरूद्दीन गौरी, बरकत खिलजी, मुस्तफा खिलजी,अशरफ साईं, इमरान एडी, हैदर खोखर,जावेद गौरी, समीर गौरी, लियाकत, अब्दुल गफ्फार, कसम अली देशवाली, जाकिर हुसैन साइ एवं अन्य वार्ड के हजारों साथी महिलाएं धरने में शामिल हुए
जब तक हमारी मांगों पर सकारात्मक निर्णय नहीं लिया जाता तब तक ये धरना जारी रहेगा




