Gold Silver

लूणकरणसर में फैल रही लम्बी स्कीन बीमारी को लेकर हुई बैठक, संसाधनों पर हुई चर्चा

खुलासा न्यूज़ लूणकरणसर बीकानेर संवाददाता लोकेश कुमार बोहरा। आज लूणकरणसर में शारदा चौधरी उपनिदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग बीकानेर की अध्यक्षता में ग्राम पंचायत लूणकरणसर के सभागार में मवेशियों में फैल रहे लंम्पी स्कीन डिसीज के रोकथामध्जागरूक इत्यादि के संबंध में बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में उपनिदेशक शारदा चौधरी उपखंड अधिकारी लूणकरणसर संजीव वर्मा तहसीलदार बिहारी लाल ब्लॉक पशु चिकित्सक अधिकारी कुलदीप चौधरी महिला बाल विकास अधिकारी निर्मला दुबे नायब तहसीलदार मदन सिंह उपसरपंच गणेशाराम सोलंकी ग्राम विकास अधिकारी मनदीप सिंह ए साथ में ग्रामीण तबके के वरिष्ठ लोग आंगनबाड़ी कार्यकर्ता वार्ड पंच उपस्थित थे। अध्यक्ष महोदय द्वारा मोबाइल दलोए रैपिड रेस्पीज दलए औषधियों के क्रय व आपूर्ति रोग प्रभावित क्षेत्र में आवश्यकता अनुसार संसाधन उपलब्ध कराने के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई। डॉ कुलदीप चौधरी ने नियंत्रण कक्ष की स्थापना कर दी है।दवाइयों के लिए संयुक्त निदेशक बीकानेर को अवगत करा दिया गया है। साथ में निम्न उपाय बताएं। 1 रोग से ग्रसित पशु अलग रखें 2 रोग के पहचान हेतु सामान्य लक्षणों को अवगत कराया जाए 3 पशुपालकों को हिदायत दी गई है कि बीमारी की आशंका होने पर नजदीकी पशु चिकित्सक से संपर्क करें ।4 पशु स्थल साफ.सफाई रखें।5 जो बीमार पशु है उनको खुले में ना छोड़े 6 बीमार पशु के मृत्यु होने पर गड्ढे खोदकर चूने के साथ जमीन में गाड़े।

Join Whatsapp 26