
गौचर ओरण संरक्षण समिति के गौ सेवकों और विधायकों के मध्य गौचर के मुद्दे को लेकर हुई बैठक




गौचर ओरण संरक्षण समिति के गौ सेवकों और विधायकों के मध्य गौचर के मुद्दे को लेकर हुई बैठक
बीकानेर। आज सर्किट हाउस में महामण्डलेश्वर सरजुदास महाराज के सानिध्य में गौचर ओरण संरक्षण समिति के गौ सेवकों तथा भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष बिहारीलाल, बीकानेर पूर्व विधायक सिद्धि कुमारी, कोलायत विधायक अंशुमान सिंह, खाजूवाला विधायक डॉ विश्वनाथ मेघवाल, श्रीडूंगरगढ़ विधायक ताराचन्द सारस्वत, शहर जि़लाध्यक्ष सुमन छाजेड, देहात जि़लाध्यक्ष श्याम पंचारिया, शहर महामंत्री श्याम सिंह, देहात महामंत्री दिलीप सिंह, उपमहापौर राजेन्द्र, महावीर सिंह व अन्य के साथ गौचर के मुद्दे को लेकर बैठक हुई। बिहारीलाल व अंशुमान सिंह ने सरकार की बात रखी व आगामी 22 तारीख़ को मुख्यमंत्री से मिलकर बीडीए द्वारा अधिगृहीत गौचर भूमि को वापस गौचर के नाम करने व स्थायी समाधान का आश्वासन दिया। सरजुदास महाराज ने साफ़ किया की आश्वासन नहीं लिखित कार्यवाही करें तो हम सरकार के साथ है अन्यथा 27 को जन आंदोलन तय है।
वार्ता के दौरान गोचर ओरण संरक्षण समिति से शिव गहलोत, दुर्गा सिंह शेखावत, महेंद्र किराडू, मनोज सेवग, सूरजप्रकाश राव, धर्मेन्द्र सारस्वत, कैलाश सोलंकी, विजय थानवी, नवरत्न उपाध्याय, धनपत मारू, यशविंदर चौधरी, अशोक उपाध्याय, रामकृष्ण उपाध्याय, निर्मल शर्मा, मोहित राव एवं मुकेश पारीक सहित अनेक गौसेवक उपस्थित रहे।



