
बीकानेर के लिए गर्व की बात डाइकिन एसी का सेल्स अवार्ड माउंट रेफ्रिजरेशन के नाम





खुलासा न्यूज़ बीकानेर गंगाशहर रोड पे माउंट रेफ्रिजरेशन ने डाइकिन आउटस्टेंडिंग आर ए सेल्स अवार्ड अपने नाम करके पूरे राजस्थान में अपना परचम लहराया। दिल्ली में हुए इस प्रोग्राम ये अवार्ड माउंट रेफ्रिजरेशन के डायरेक्टर कृष्णा लुनिया को दिया गया। इस मौके पे डाइकिन जापान के बोर्ड मेंबर योशिरो मिनेनो ,शोजी उहरा एंव डाइकिन इंडिया के एमडी सीईओ कवलजीत जावा एंव डाइकिन इंडिया के कई राष्ट्रीय पदाधिकारी इस मौके पे मौजूद थे। इस मौके पे कृष्णा लुनिया ने कंपनी का आभार प्रकट किया और साथ ये वादा भी किया कि भविष्य में भी कंपनी सेल्स में आगे ही रहेगी।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |