बीकानेर के लिए गर्व की बात सिंथेसिस के 90 विद्यार्थी एमबीबीएस के लिए चयनित

बीकानेर के लिए गर्व की बात सिंथेसिस के 90 विद्यार्थी एमबीबीएस के लिए चयनित

खुलासा न्यूज़ । पुरानी शिवबाड़ी रोड़ स्थित सिंथेसिस कोचिंग संस्थान के अकादमिक निदेशक डॉ. श्वेत गोस्वामी ने बताया कि नीट काऊंसलिग के आल इंडिया द्वितीय राऊण्ड में संस्थान के 27 विद्यार्थियों को सरकारी मेडिकल कॉलेज एलोट हुआ है। जबकि इसके पहले आल इंडिया राऊन्ड वन और राजस्थान राऊन्ड वन से 63 विधार्थी एमबीबीएस के लिए चयनित हो चुके हैं। जिसमें वैभव राठी को एम्स रायपुर शब्बीर अहमद को एम्स बिलासपुर, गोपीचंद रेवार को सेठ जी.एस. मुम्बई, दिग्विजय सिंह सेंगर को एसपीएमसी , प्रवीण कस्वाँ को एसएनएमसी, ललित कुमार को जीएमसी कोटा, सुमित्रा चौधरी को जीएमसी सूरत, प्रमोद शर्मा को जीएमसी झालावाड़.और रामस्वरूप कुलड़िया को एम.पी. साह जामनगर जैसे अच्छे मेडिकल कॉलेज एलोट हुए हैं। अन्य मेडिकल कॉलेज एलोटेड में सिमरन भाटी, हरीश पोटलिया , प्रतिभा शेखावत , निधि मोदी, वंशिका सुथार , नंदिनी व्यास, रोहित भाटी , वैभव चारण , निधि चौधरी , सचिन सारण, अंजलि चारण , मोहम्मद कैफ मिर्जा, निहार भूतड़ा , 12वीं के साथ तेजस ज्याणी , गौरव जीनगर और भास्कर मीणा हैं।

डाक्टर गोस्वामी के अनुसार अभी तक राजस्थान के तीन राऊन्ड और आल इंडिया के दो राऊन्ड काऊन्सलिंग हेतु बाकी है अतः ऐसी संभावना है कि अंतिम राऊन्ड के बाद सरकारी एमबीबीएस के लिए चयनित सिंथेसियन्स् की संख्या 125 के लगभग रह सकती है। जिन बच्चो को अभी कॉलेज एलोट हुआ है उनका मानना है कि यह संभव हुआ है सिंथेसिस गुरुजन, बच्चों के कठोर परिश्रम , सिंथेसिस काऊन्सलिंग डिपार्टमेंट के विशेष मार्गदर्शन और अभिभावकों के विश्वास के कारण।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |