बीकानेर के लिए गर्व की बात केरल की स्टेट मेरीट में 10 सिंथेसियन्स

बीकानेर के लिए गर्व की बात केरल की स्टेट मेरीट में 10 सिंथेसियन्स

केरल की स्टेट मेरीट में 10 सिंथेसियन्

खुलासा न्यूज़ बीकानेर। पुरानी शिवबाड़ी रोड़ स्थित सिंथेसिस कोचिंग संस्थान के अकादमिक निदेशक डॉ. श्वेत गोस्वामी ने बताया कि केरल की नीट के आधार पर कल घोषित स्टेट मेरिट लिस्ट में संस्थान के 10 विद्यार्थियों का चयन हुआ है। आपको विदित रहे कि यहाँ कुछ मेडिकल कालेजों में आल इंडिया के विधार्थियों को भी एडमिशन मिलता है। इस मेरीट लिस्ट में धुन भारद्वाज ने 3592 आल इंडिया रैंक प्राप्त की है। इनके पिता अशोक शर्मा एलआईसी ऐजेंट व माता शिक्षिका है। इसी प्रकार कासिनी गुप्ता ने 3863  रैंक व दिव्यांशु पुरोहित ने 4281 रैंक प्राप्त की है। इनके अलावा अन्य विधार्थियों ने 7000 आल इंडिया के भीतर रैंक प्राप्त की है अतः अच्छे चांसेज है कि इन बच्चों का भी डाक्टर बनने का सपना साकार हो सकता है।
डाक्टर गोस्वामी के अनुसार नीट यूजी में इस साल सिंथेसिस से 140 के लगभग विधार्थियों को  एमबीबीएस की सीट एलोट हो सकती है और संस्थान का प्रत्येक 7 वां विधार्थी नीट मे चयनित हो रहा है जो कि एक बडी़ उपलब्धि है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |