विशाल निशुल्क थिरैपी शिविर आयोजित, 100 से अधिक मरीजों को दिया इलाज

विशाल निशुल्क थिरैपी शिविर आयोजित, 100 से अधिक मरीजों को दिया इलाज

विशाल निशुल्क थिरैपी शिविर आयोजित, 100 से अधिक मरीजों को दिया इलाज

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। माहेश्वरी सदन ट्रस्ट और डॉ लाजपत राय मेहरा न्यूरोथेरेपी स्वास्थ्य केंद्र के संयुक्त तत्वाधान में विशाल निशुल्क थिरैपी शिविर का आयोजन आज दिनांक 8 अक्टूबर बुधवार को माहेश्वरी सदन, देवी सिंह भाटी के घर के सामने कोठारी रोड़ पर आयोजित हुआ। इस दौरान न्यूरोथैरेपिस्ट नकुल सिंह राठौड़ ने बताया कि यह न्यूरोथेरेपी एक प्राकृतिक चिकित्सालय है इसमें बिना दवा, बिना साइड इफेक्ट के मरीजों को न्यूरोथेरेपी के माध्यम से इलाज दिया जाता है।

वहीं विशेष सीपी चाइल्ड, ऑटिज्म इत्यादि बच्चों को विशेष थेरेपी के माध्यम से इलाज दिया जाता है। इस दौरान भानु प्रताप सिंह ने बताया कि आज शिविर में घुटने दर्द, जोड़ों का दर्द सहित सर्वाइकल पेन से संबंधित अधिक मरीज पहुंचे जिनको विशेष थेरेपी के माध्यम से इलाज की जानकारी दी।

माहेश्वरी सदन ट्रस्ट के सचिव बृजमोहन चांडक ने बताया कि माहेश्वरी सदन ट्रस्ट सदैव समाज सेवा से जुड़े कार्यों के लिए तत्व रहता है। आज के निशुल्क थैरेपी शिविर के माध्यम से 100 से अधिक मरीजों को स्वास्थ्य लाभ देने का हमने काम किया। इस दौरान न्यूरोथेरेपी स्वास्थ्य केंद्र, नत्थूसर बांस से नकुल सिंह राठौड़, भानु प्रताप सिंह, आनंद सिंह शेखावत, कृष्ण कुमार व चंचल सेन ने अपनी सेवाएं दी।

वहीं महेश्वरी सदन ट्रस्ट से बृजमोहन चांडक, सुखदेव राठी, राधेश्याम राठी, मनमोहन चांडक, रमेश चांडक, मधु पारीक सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहें।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |