[t4b-ticker]

छतरगढ़ में बायोमास प्लांट में भीषण आग ,हजारों क्विंटल पराली जलकर राख, देखे वीडियो

छतरगढ़ में बायोमास प्लांट में भीषण आग ,हजारों क्विंटल पराली जलकर राख, देखे वीडियो

https://www.facebook.com/share/r/1CieT6zmcL/ बीकानेर। जिले के छतरगढ़ क्षेत्र में सोमवार देर रात एक बायोमास प्लांट में भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया। प्लांट में रखे हजारों क्विंटल पराली के स्टॉक ने कुछ ही मिनटों में आग पकड़ ली और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। घटना रात करीब 11 बजे की बताई जा रही है। आग की लपटें दूर तक दिखाई दीं, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई और स्थानीय लोग बड़ी संख्या में मौके पर एकत्र हो गए। बताया जा रहा है कि पिछले 10 दिनों में यह दूसरी आगजनी की घटना है। इससे पहले भी इसी प्लांट के एक हिस्से में आग लगी थी। यहां तक कि पिछले साल भी इसी बायोमास प्लांट में बड़ी आग लगी थी, जिससे भारी आर्थिक नुकसान हुआ था।

Join Whatsapp