
बीकानेर की इस फैक्ट्री में लगी भंयकर आग,पढ़ें पुरी खबर





बीकानेर। जिले के नापासर औद्योगिक क्षेत्र में रविवार सुबह लक्ष्मी एंटरप्राइजेज फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। गुंसाईसर रोड पर स्थित ट्रांसफार्मर बनाने वाली इस फैक्ट्री में आग लग गई। जिससे फैक्ट्री में रखे 60 ट्रांसफार्मर, 50 ऑयल के ड्रम और अन्य सामान जल गए। आग से करोड़ों रूपए के नुकसान की आशंका जताई जा रही है। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट होना बताया है। रविवार सुबह आग लगने की सूचना मिलने पर हड़कंप मच गया। फैक्ट्री में रहने वाले श्रमिकों ने इसकी सूचना मालिक को दी। फैक्ट्री में 60 ट्रांसफार्मर एकदम तैयार किए हुए पड़े थे, तीन दिन की छुट्टी होने के कारण डिलीवर नहीं हो सके। इसके साथ ही वहां रखा ऑयल तथा मशीनरी जल गई। नापासर थाना अधिकारी संदीप पूनिया ने बताया की सूचना मिलते ही मौके पर दमकलें भेजी गई। 4 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।आग की सूचना मिलने पर फैक्ट्री में काम करने वाले मजदूर, उनके परिवार को सुरक्षित बाहर निकाला गया ।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |