Gold Silver

नेशनल हाईवे पर ट्रक-बोलेरो की जबरदस्त भिड़ंत, तीन की मोके पर ही मौत

नेशनल हाईवे पर ट्रक-बोलेरो की जबरदस्त भिड़ंत, तीन की मोके पर ही मौत

खुलासा न्यूज़। नागौर के खींवसर थाना इलाके में टांकला गांव के पास एक हादसे में तीन जनों की मौत हो गई। ट्रक और बोलेरो की भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि लोगों को दूर तक आवाज सुनाई दी। हादसे में बोलेरो के परखच्चे उड़ गए। घटना में बोलेरो सवार तीन जनों की मौके पर ही मौत हो गई। बोलेरो चालक को गंभीर हालत में जोधपुर रैफर कर दिया गया। घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।

पुलिस के अनुसार बोलेरो सवार नंदवाणी निवासी विजय सिंह (25) और माधाराम देवासी (45), गुड़िया निवासी मेहराम देवासी (60), तोड़ियाना निवासी भीकाराम देवासी (48) गुड़िया से नंदवाणी जा रहे थे। भीकाराम, मेहराम और माधाराम आपस में रिश्तेदार थे। तीनों मृतक सामाजिक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। इसी बीच टांकला गांव के पास सामने से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। घायल चालक विजय सिंह को जोधपुर रेफर किया गया है। पुलिस ने तीनों शव को खींवसर सीएचसी की मॉर्च्युरी में रखवाया है।

 

Join Whatsapp 26