Gold Silver

सारस्वा की स्मृति में खारड़ा में लगेगा विशाल रक्तदान शिविर

खुलासा न्यूज,बीकानेर।सारस्वत समाज की राजधानी गांव खारड़ा में कविराज स्व. हिम्मताराम सारस्वा की पुण्यतिथि पर विशाल स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन मंगलवार सुबह 10 बजे से 2 बजे तक राजकीय माध्यमिक विद्यालय खारड़ा में किया जाएगा। रक्त संग्रह पीबीएम ब्लड बैंक द्वारा किया जाएगा। खारड़ा युवा विकास संस्था के सलाहकार नंदलाल सारस्वा, खारड़ा ने बताया कि यह शिविर समस्त ग्रामवासियों खारड़ा और बीकानेर ब्लड सेवा समिति के सयुंक्त तत्वावधान में होगा। स्व. हिम्मताराम सारस्वा परिवार से मनीराम सारस्वा ने समस्त सारस्वत समाज और खारड़ा ग्रामवासियों से इस रक्तदान शिविर में बढ़चढ़कर हिस्सा लेकर रक्तदान करने की अपील की। बीकानेर ब्लड सेवा समिति के संचालक रवि व्यास पारीक के अनुसार समिति द्वारा रक्तदाता जागरूकता के लिए हर गांव व कस्बे में लगातार रक्तदान शिविर का आयोजन करवाया जा रहा है।

Join Whatsapp 26