
एक लाख रुपये व मोटरसाइकिल की मांग को लेकर चार बच्चों की विवाहिता को घर से निकाला






बीकानेर। 25 वर्ष विवाह व 15 वर्ष मुकलावा के बाद चार बच्चों के साथ विवाहिता को एक लाख रूपए व एक मोटरसाइकिल की मांग को लेकर घर से निकाल देने का मामला थाने में दर्ज हुआ है। लोढेरा निवासी सुरताराम सांसी की पुत्री सावित्री ने लूणकरणसर निवासी अपने पति बीरमाराम, ससुर खेताराम, सास लिछमा, जेठ जीताराम के खिलाफ जरिए इस्तगासे दहेज प्रताडऩा के आरोप लगाए है। पीडि़ता ने पुलिस को बताया कि उसका विवाह गांव लोढेरा में 22 वर्ष पूर्व हुआ और 15 साल पहले मुकलावा किया गया। पिता ने बढचढ़ कर दान दहेज दिया परंतु आरोपियों ने कम दहेज के लिए ताने दिए व मानसिक व शारीरिक रूप से परेशान करने का आरोप लगाया। परिवादी ने बताया के आरोपियों ने उससे मारपीट कर उसके चार बच्चों सहित उसे घर से निकाल दिया। गत 20 सितम्बर को पिता के घर पंचायती हुई तो आरोपियों ने बिना दहेज के घर बसाने से मना करते हुए परिवादिया से मारपीट करते हुए गले से सोने के फुलड़े तोड़ लिए। उसके छोटे पुत्र को उठाकर ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।


