
बीकानेर में पैसे का तकादा करने गए व्यक्ति पर चाकू से हमला, मुकदमा दर्ज


















बीकानेर में पैसे का तकादा करने गए व्यक्ति पर चाकू से हमला, मुकदमा दर्ज
बीकानेर। जिले के मुक्ताप्रसाद थाना क्षेत्र से चाकूबाजी की वारदात सामने आई है। मामला उस समय का है जब एक व्यक्ति अपने पैसे का तकादा करने आरोपी के घर गया, जहां विवाद बढ़ने पर उस पर चाकू से हमला कर दिया गया।
इस संबंध में मधुबनी (बिहार) निवासी सरोज कुमार यादव ने मुक्ताप्रसाद थाना पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। परिवादी ने बताया कि 17 अक्टूबर की शाम 7 से 9 बजे के बीच उसके पिता सर्वोदय बस्ती निवासी धमेंद्र और उसकी पत्नी रंजना के घर पैसे का तकादा करने गए थे।
जैसे ही उसके पिता ने रुपए की बात की, आरोपी धमेंद्र गुस्से में आ गया और उसने सब्जी काटने वाले चाकू से हमला कर दिया। हमले में उसके पिता के छाती और पेट पर गंभीर चोटें आई हैं।
घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

