
मुर्गा लेने गये युवक के साथ की मारपीट






खुलासा न्यूज बीकानेर। एक व्यक्ति के साथ मारपीट कर हजारों रुपये छीनकर ले जाने का मामला जेएनवीसी पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। इस संबंध में रिड़मलसर निवासी मुख्त्यार अली पुत्र पीरबक्स समेजा ने दो नामजद व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। परिवादी का आरोप है कि 24 मार्च को वह सतीष पोल्ट्री फार्म से मुर्गा लेने गाया हुआ था। इस दौरान जितेन्द्र भागड़वा व विजय ने उसे बिजली ऑफिस के पास बुलाया। जहां से उसे गाड़ी में डालकर तीर्थ स्तम गए और वहां से वेटरनरी कॉलेज के पास एक कमरे में ले गए। आरोप है इन दोनों ने उसके साथ वहां सरिये से मारपीट की और उसकी जेब से 40 हजार रुपये निकाल लिये। परिवादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।


