
मिट्टी में दबे युवक को दो घंटे के बाद सुरक्षित बाहर निकाला






बीकानेर। जिले के लूणकरनसर थाना क्षेत्र में गुरुवार को अपने घर में पानी की कुंडी खोदते समय अचानक मिट्टी धंस जाने से युवक मिट्टी में फंस गया। लूणकरनसर थानाधिकारी ईश्वर प्रसाद जांगिड़ ने बताया कि लूणकरनसर के कांकड़वाला गांव में रहने वाले भवानी सिंह पुत्र हुकुम सिंह अपने घर में पीने के पानी के लिए घर में कुंडी निर्माण के लिए गढ्ढा खोद रहा था। तभी अचानक पास से मिट्टी ढह गई जिससे भवानी सिंह मिट्टी में दब गया। सूचना मिलने पर टाइगर फोर्स सदस्य अपनी एंबुलेंस व स्टाफ सहित मौके पर पहुंच कर युवक को 2 घंटे के कड़ी मशक्कत करने के बाद मिट्टी के नीचे दबे भवानी सिंह को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। उसको बाहर निकालकर तुरंत उसे प्राथमिक उपचार दिया गया जिससे युवक की जान का खतरा टल गया। मौके पर टाइगर फोर्स अध्यक्ष महिपाल लाखाऊ, पूर्व सरपंच प्रतिनिधि भुर सिंह बीका , पटवारी विशाल जी डेलू, जीव रक्षा अध्यक्ष प्रेम बिश्नोई, सवाई सिंह, एंबुलेंस चालक प्रभु नाथ* आदि ग्रामीणों कि मदद से युवक को निकाल कर *टाइगर फोर्स की एंबुलेंस* से लूणकरणसर सामुदायिक अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।


