कोतवाली की सजगता से बडी घटना टली, देर रात अंधेरे मे घुम रहे 4 लोगों को पकड़ा

कोतवाली की सजगता से बडी घटना टली, देर रात अंधेरे मे घुम रहे 4 लोगों को पकड़ा

बीकानेर। शहर सबसे व्यस्तम थाना इलाका कोतवाली जो पूरी तरह से शहर के अंदर में है जहां सुबह कब होती है और शाम कबहोती है पता नहीं चलता शहर के मोहता चौक, बड़ा बाजार, बीकाजी की टैकरी सहित कई ऐसे इलाके है जहां भीडभाड़ रहती है।लेकिन इसी व्यस्तम क्षेत्र में भी चोर चोरी करने में नहीं चुकते है। लेकिन पुलिस की सजगत से बड़ी घटना होते होते बची। जानकारी के अनुसार रविवार रात्रि को कोतवाली पुलिस ने गश्त के दौरान डागा प्रोल के पास चार युवक नशा किये हुए घूम रहा था। पुलिस ने उससे पूछताछ की लेकिन संतोषजनक जबाब नहीं देने पर पुलिस ने चार युवकों को पकड़ लिया। जिनमें सीताराम, राहुल उर्फ राजू, मनोज मघाराम छोटी रानीसर के निवासी है। पुलिस ने बताया कि चारों चोरी की नियत से इलाके में घूम रहे थे लेकिन पुलिस ने इनको पकड़ कर 151 में बंद किया है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |