Gold Silver

बीकानेर में बड़ा हादसा होते होते बचा, स्लीपर कोच बस बिजली के तारों में उलझी

बीकानेर। बीकानेर में शुक्रवार एक बड़ा हादसा होते होते बच गया। जानकारी के अनुसार एक स्लीपर कोच बिजली के तारों में उलझ गई। यह तो गनीमत रही कि कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है अन्यथा बड़ा हादसा होता। दरअसल सार्दुल कॉलोनी के अंदर से बस निकल रही थी तभी बस के ऊपर रखा लगेज बिजली के तारों में उलझ गये। जिससे एक बार तो हडक़ंप मच गया लेकिन तार लोहे के नहीं होने से मामला बच गया। झटके लगने से बिजली का खंभा टूट गया। इसकी सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे बिजली विभाग के कर्मचारी दुरस्तीकरण के काम में जुटे है। बताया जा रहा है कि तारों के खिंचाव के चलते उक्त पोल से जितने कनेक्शन थे। उन घरों के मीटर तक उखड़ गए।ये है कारण
दरअसल, मोटा व बड़ा तार होने के कारण बस की गति में आने के बावजूद तार टूटा नहीं, यदि तार टूटता तो बड़ा हादसा हो सकता था। हाल फिलहाल मोटे तार की वजह से बड़ा हादसाहोते-होते टल गया। उधर मोटे तार होने की वजह से जहां फायदा हुआ है, वहीं नुकसान भी सामने आया है। मोटे तार की खिंचाव की वजह से खम्भा तक उखड़ गया। आसपास के घरों के मीटर उखड़ गए।

Join Whatsapp 26