
तेलीवाड़ा में कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा हो जाए सावधान






बीकानेर। शहर में अगर देखा जाये तो पिछले काफी समय सडक़ों की हालात बेहद खराब हो चुकी है बारिश के शहर में कई सडक़ें टूटी चुकी है जिससे गहरे गढ्ढे हो चुके है आये दिन राहगिर इसमें गिर कर घायल होत ेहै। इसी तरह से कुछ दिन पहले तेलीवाड़ा चौक में पीने का पानी गंदा आ रहा था जिसकी शिकायत पर जलदाय विभाग ने सडक़ को तोडक़र समस्या का निराकरण किया। लेकिन इस जगह पर लोहे के पाईप को बाहर छोड़ दिया जिससे आये दिन हर किसी के चोट लग रही है। लेकिन विभाग इसको हटा नहीं रहे है जिससे कभी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। कल ही एक युवक निकल रहे थे तभी अचानक इस पाईप से टकराया गया जिससे उसके काफी चोटें आई है । अगर इस पाईप को समय पर नहीं हटाया तो आने वाले समय में कोई बड़ा हादसा हो सकता है।


