प्यार में पगाल प्रेमी ने अपनी नाबालिग प्रेमिका की कर डाली हत्या

प्यार में पगाल प्रेमी ने अपनी नाबालिग प्रेमिका की कर डाली हत्या

नागौर। जिले के गुढ़ा भगवानदास में प्यार में पागल युवक ने 17 साल की नाबालिग लडक़ी की चाकू मारकर ह्त्या कर दी। युवक का पागलपन यहीं नहीं रुका, उसने ह्त्या के बाद रात 12.30 बजे फेसबुक पर वीडियो पोस्ट कर बताया कि वो प्यार में पागल था और दोनों की नाकाम हो रही लव स्टोरी को अमर करना चाहता था।
घटना के समय लिछमा नायक पुत्री उमाराम शौच के लिए जा रही थी। चाक़ू लगने के बाद लिछमा अपने घर की तरफ भागी, जहां परिजनों ने उसे लहूलुहान हालत में देखा तो अस्पताल पहुंचाया गया। देर रात में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद से ह्त्या का आरोपी विनोद पुत्र पप्पूराम वाल्मीकि मौके से फरार हो गया है। घटना की जानकारी मिलने पर देर रात पांचौड़ी पुलिस मौके पर पहुंची। मृतका लिछमा का शव राजकीय जेएलएन अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है, जहां अब रविवार को पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।
वारदात के बाद आरोपी प्रेमी ने फेसबुक पर वीडियो पोस्ट किया
वारदात के बाद फरार आरोपी विनोद वाल्मीकि ने रात करीब 12.30 बजे फेसबुक पर वीडियो पोस्ट कर कर कहा कि गुढ़ा भगवानदास में अभी उसके हाथों चाकूबाजी की घटना की गई है। उसने अपने आप को प्यार में पागल बताया और कहा कि चाकू के चार वार उसे भी लगे हैं और वो भी घायल है। लडक़ी को भी चाकू के दो वार लगे हैं। इस घटना में लडक़ी और उसके परिजनों का कुछ लेना देना नहीं है। वीडियो में प्रेमी युवक बोल रहा है कि उसका और लडक़ी का मिलन असंभव हो रहा था, इसलिए दोनों ने मिलकर इस घटना को अंजाम दिया है। अब अगर लडक़ी नहीं बची तो वो भी मर जाएगा। दोनों ने मिलकर अपने प्यार को अमर करने के लिए इस घटना को अंजाम दिया है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 88300 रेट , 22 कैरट 93900 चांदी 113000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 88300 रेट , 22 कैरट 93900 चांदी 113000 |