
कोठारी अस्पताल के आगे से पुलिस लाइन तक करोड़ों रुपये की लागता से बनेगा लंबा नाला






बीकानेर। गजनेर रोड पर गंदा पानी जमा होने की समस्या से निजात दिलाने के लिए कोठारी अस्पताल के आगे से पुलिस लाइन तक 1530 मीटर लंबा कवर्ड नाला बनाया जाएगा जिस पर 1.18 करोड़ रुपए खर्च होंगे। यह नाला बाबूलाल फाटक के नीचे से होता हुआ सीधा पुलिस लाइन से गुजर रहे बड़े नाले से जुड़ेगा जिसके लिए रेलवे ने मंजूरी दे दी है। कोठारी अस्पताल के आगे गजनेर रोड को 6 लेन बनाया गया है, लेकिन निकासी नहीं होने के कारण इस रोड पर गंदा पानी जमा रहता है जिससे सडक़ क्षतिग्रस्त हो रही है। यहां बना पुराना नाला घुमावदार है और आसपास की अलग-अलग कॉलोनियों से गुजरता हुआ एमएस कॉलेज के आगे से निकलता है। इस नाले के जाम होने के कारण सडक़ों पर गंदा पानी पसरा रहता है। समस्या का स्थाई समाधान करने के लिए कोठारी अस्पताल से सीधे ही बाबूलाल रेलवे फाटक के नीचे से होते हुए अनाथआलय के आगे से पुलिस लाइन तक 1530 मीटर का नया नाला बनाया जाएगा। इसके लिए रेलवे ने मंजूरी दे दी है और रेल परिसर में काम और सुपरविजन के लिए यूआईटी से 6.54 लाख रुपए मांगे हैं। गंदे पानी की निकासी के लिए बनने वाले नाले पर 1.81 करोड़ रुपए खर्च होंगे। यूआईटी ट्रस्ट की मीटिंग में अनुमोदन के बाद सरकार के यूडीएच महकमे से स्वीकृति लेकर काम शुरू किया जाएगा। नाले की औसतन गहराई दो मीटर और चौड़ाई ढाई मीटर होगी।इन चार जगहों पर दिनभर जमा रहता है गंदा पानी कोठारी अस्पताल के आगे गजनेर रोड पर गंदे पानी का नाला जाम रहने से वैध मघाराम कॉलोनी, पूगल फांटा, भगतसिंह कॉलोनी, पुरानी गजनेर रोड पंडित पेट्रोल पंप के सामने दिनभर गंदा पानी पसरा रहता है। पीडब्ल्यूडी ने कोठारी अस्पताल के आगे से गजनेर रोड पुलिया तक 6 लेन रोड बनाई है। गंदे पानी के जमाव के कारण नई रोड क्षतिग्रस्त होने लगी है। पीडब्ल्यूडी ने नगर निगम आयुक्त को गंदे पानी की समस्यादूर करने के लिए पत्र लिखा है। कोठारी अस्पताल से पुलिस लाइन तक गंदे पानी की निकासी के लिए नया नाला बनेगा। इसके लिए रेलवे की अनुमति का इंतजार था जो मिल गई है। नॉन स्कीम होने के कारण ट्रस्ट की मीटिंग में रखकर राज्य सरकार से स्वीकृति ली जाएगी। जल्दी ही प्रक्रिया पूरी कर टेंडर किया जाएगा। – राजीव गुप्ता, एक्सईएन यूआईटी


