Gold Silver

नाल में फिर मिला जिंदा बम, मचा हडक़ंप

खुलासा न्यूज बीकानेर। शहर के नाल थाना क्षेत्र में पिछले 20 दिनों में दूसरा जिंदा बम मिलने से इलाके में हडक़ंप मच गया। अभी कुछ दिन पहले ही एक खेत में जिंदा बम मिला था। शुक्रवार सुबह नाल पुलिस को एक खेत मालिक ने सूचना दी कि उसके खेत में एक बमनूमा वस्तु पड़ी है। इस पर नाल थाने के सुभाष मौके पर गये और देखा तो एक बमनुमा वस्तु है जो बम ही है। पुलिस ने बताया कि छोटी नाल के एक खेत में यह बम मिला है। पुलिस ने तुरंत इसकी सूचना अपने उच्चअधिकारियों व बम निरोधक दस्ते को देकर बम को अपने कब्जे में लिया है।

Join Whatsapp 26