
दुकान से भारी मात्रा में शराब बरामद






खुलासा न्यूज बीकानेर। जिले के लूणकरणसर के धानमंडी के पास एक दुकान पर छापा मारकर उपखंड अधिकारी भागीरथ शाख ने बड़ी मात्रा में शराब बरामद की तथा एक जने का पकड़ा है। उपखंड अधिकारी की गाड़ी देखकर युवक ने भागने की कोशिश की लेकिन कर्मचारियों ने उसे पकड़ लिया।
उपखंड अधिकारी की सूचना पर लूणकरणसर थानाधिकारी सुमन पडि़हार ने मय जाब्ते के मौके पर पहुंची और पुलिस ने दुकान में देशी शराब के दो कार्टन
और डी फ्रीज में बड़ी मात्रा में बीयर बरामद की है। पुलिस ने मौके पर से चक 280 की पुली निवासी मदनलाल को गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया है।


