भारी मात्रा अवैध नशीली गोलियां का जखीरा पकड़ा





बीकानेर। जिले में अवैध नशीली गोलियां पर पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी है इसके तहत जिले के लूणकरनसर तहसील में थानाधिकारीईश्वर प्रसाद ने कार्यवाही करते हुए मुखबिर की सूचना पर दो जनों से करीब 1497 अवैध नशीली गोलियों का जखीरा बरामद किया है। लूणकरनसर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार लूणकरनसर के रोझा गांव में रहने वाले अनिल बिश्नोई व लूणकरनसर के वार्ड नं. 31 में रहनेवाले मुकेश कुमार दोनों के पास अम्प्रोजल व ट्रोमाडोल की करीब 1497 पैकेट बेचने की सूचना पर पुलिस ने दोनों को पकड़ा और उनके कब्जे सेगोलियां बरामद कर दोनों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज कर जांख जामसर थानाधिकारी गौरव खिडिया को दी गई है।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |