
मजदूर आया ट्रक की चपेट में, यातायात व्यवस्था की खुली पोल, एक तरफ चल रहा है सडक़ सुरक्षा माह दूसरी तरफ हादसों पर हादसे हो रहे हे







बीकानेर । लूणकरणसर कस्बे की कालू रोड़ पर ट्रक से कुचलने से एक मजदूर की मौत हो गई। एसबीआई बैंक के पास सडक़ पर एक ट्रैक्टर ट्राली पार्क किए हुए थे। बिहार निवासी जगदीश यादव अनाज मंडी की तरफ जा रहा था उसी दौरान ट्रेक्टर ट्राली और ट्रक के बीच होने से ट्रक की चपेट में आ गया। ट्राली से टकराकर ट्रक के पिछले टायरों के नीचे कुचला गया। मौके पर मौजूद लोगों ने शोर मचाया तो ट्रक चालक ने कई मीटर दूर जाकर ट्रक रोका। हादसे में जगदीश के दोनों पैर पूरी तरह से कुचल गए, घटना की जानकारी मिलने पर टाइगर फोर्स टीम एंबुलेंस लेकर मौके पर पहुंची और घायल जगदीश को लूणकरणसर सीएचसी लेकर गए। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद बीकानेर पीबीएम ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया और ट्रॉमा सेंटर में जगदीश ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने ट्रक जब्त कर लिया है।
20 वर्षों से अनाज मंडी पलेदार था
जगदीश यादव 20 वर्षों से भी अधिक समय से लूणकरणसर अनाज मंडी व ओधोगिक क्षेत्र में पलेदारी का कार्य कर रहे थे। वे उसकी मौत का समाचार मिलते ही मंडी में शोक छा गया।
घटना से गुस्साए लोगों ने किया राजमार्ग जाम
घटना से गुस्साए लोगों ने सागर होटल के पास कालू रोङ पर जाम लगाया। करीब एक घंटे तक जाम लगाए बैठे लोगों से वार्तालाप करने कोई अधिकारी नहीं पहुंचा तो रोझा चौराहे पर राष्ट्रीय राजमार्ग 62 को जाम कर दिया। आधे घंटे तक जाम के बाद सीओ नोपाराम भाखर ने मौके पर पहुंच कर लोगों से समझाइश की तो जाम खोला गया।
उपखंड अधिकारी सहित प्रशासन का कोई भी अधिकारी नहीं पहुंचा
मुख्यालय पर इतनी बड़ी घटना और हंगामे के बाद भी उपखंड अधिकारी सहित प्रशासन का कोई भी अधिकारी लोगों से वार्तालाप करने तक नहीं पहुंच पाने से लोगों ने भारी रोष जताया है।
अंधेरी नगरी चौपट राजा वाली कहानी हुई चिरतार्थ
लूणकरणसर मुख्यालय पर उपखंड अधिकारी, तहसीलदार, विकास अधिकारी और सीओ बैठते है। परंतु जैसे हालात कस्बे अतिक्रमण व ट्राफिक अव्यवस्थित है उससे लगता है यहां के अधिकारियों को कस्बे की अव्यवस्था से कोई लेनादेना नहीं है।उपखंड अधिकारी तो कहीं भी बङी घटना होने पर नहीं जा रहे है।
कालू रोङ से कई बार गुजरते हैं अधिकारी
उपखंड अधिकारी संजीव कुमार वर्मा तो सुबह-शाम इसी सङक मार्ग से जीम करने के लिए आते जाते है लेकिन आजतक उन्होंने ने कभी कस्बे की यातायात व्यवस्था या सङक पर समान लगाकर किया गया अतिक्रमण के खिलाफ ध्यान तक नहीं दिया।जिससे आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं।
प्रदर्शन में पूर्व सरपंच उम्मीद सिंह शेखावत, राजाराम धतरवाल, महिपाल सिंह सहित बङी संख्या में मजदूर शामिल रहे।


