इस टोला प्लाज पर जेसीबी चालक के साथ की मारपीट, मैनेजर ने करवाया मामला दर्ज

इस टोला प्लाज पर जेसीबी चालक के साथ की मारपीट, मैनेजर ने करवाया मामला दर्ज

इस टोला प्लाज पर जेसीबी चालक के साथ की मारपीट, मैनेजर ने करवाया मामला दर्ज
बीकानेर। जसरासर स्टेट हाइवे 20 बी पर गाढ़वाला टोल प्लाजा पर नापासर सहित आसपास के आधा दर्जन गांवों को टोल फ्री करने को लेकर ग्रामीणों का धरना शनिवार को 23 दिन से जारी है। तीन दिनों पूर्व धरनार्थियों ने कोर्ट के आदेश का हवाला देते हुए टोल के पास में वैकल्पिक कच्चा मार्ग बनाकर खोला और वाहनों को यहां से गुजारा जा रहा था। शुक्रवार रात को यहीं जेसीबी से टोल वालों की ओर से गड्ढे खुदवाकर यह वैकल्पिक रास्ता बंद किया जा रहा था। इसका धरना स्थल पर बैठे ग्रामीणों ने विरोध जताया। इस पर तनाव भी हुआ और मौके पर नापासर पुलिस पहुंची। इसी घटनाक्रम के बाद शुक्रवार देर रात को टोल मैनेजर ने मामला दर्ज करवाया है। थानाधिकारी लक्ष्मण सुथार ने बताया कि बुधराम जाट निवासी मालासर हाल मैनेजर टोल प्लाजा गाढ़वाला ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि 10 अक्टूबर की शाम को पीडब्ल्यूडी के कहे अनुसार टोल प्लाजा के पास अवैध रास्ते से निकल रहे वाहनों को रोकने के लिए विभाग की जमीन में गड्ढा कर रहे थे। उसी समय एक जीप आई। इसमें सवार हर्ष आसोपा, कालुराम ज्याणी, संजय शर्मा व 5-7 अन्य आए और जेसीबी ऑपरेटर को रोका व जेसीबी से नीचे उतारकर उसके साथ संजय शर्मा व कालुराम ज्याणी ने मारपीट की व उसकी जेब में रखे 6500 रुपए छीन ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज जांच शुरू की है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |