
खेत में बने झोपड़े में अचानक आग लगने से सामान जलकर हुआ राख




खेत में बने झोपड़े में अचानक आग लगने से सामान जलकर हुआ राख
बीकानेर। महाजन ग्राम के जैतपुर में एक किसान के खेत में बने झोपड़े में आग लगने से सामान जलकर राख हो गया। सामाजिक कार्यकर्ता असमान शाह रंगरेज ने बताया कि जैतपुर निवासी भंवरलाल मेघवाल के खेत में बने झोपड़े में रविवार को अचानक आग लगने से आटा, गेहूं, राशन व बिस्तर, कपड़े आदि जलकर राख़ हो गए। गनीमत रही कि आग लगने के समय झोपड़े में कोई नहीं था। हादसे के समय किसान परिवार खेत में मोठ की फसल कटाई में लगा था। झोपड़े में धुआं उठता देख चंद्र पाल, भेराराम, मेघाराम आदि किसान मौके पर पहुंचे व आग बुझाने का प्रयास किया। ग्रामीणों ने आग की सूचना प्रशासन को देते हुए पीडि़त किसान को आर्थिक सहायता दिलवाने की मांग उठाई है।




