
लक्ष्मीनाथ मंदिर में रामलीला में उमड रही है अपार भीड़, ताडक़ा ने बच्चों को मोबाइल से दूर होने का दिया संदेश






लक्ष्मीनाथ मंदिर में रामलीला में उमड रही है अपार भीड़, ताडक़ा ने बच्चों को मोबाइल से दूर होने का दिया संदेश
बीकानेर(शिव भादाणी)। श्री राम कला मंदिर संस्थान बीकानेर नगर सेठ लक्ष्मीनाथ मंदिर परिसर संतोषी माता मंदिर के पास रामलीला मैदान में भव्य रामलीला की द्वितीय रात्रि में संस्थान के अध्यक्ष गिरीराज जोशी ने बताया की लीला में गणेश वंदना से आरम्भ होकर दशरथ जनक दरबार जनक राम सीता जन्म ताडक़ा वध का दर्शय दिखाया गया लीला में मुख्य अतिथि समाजसेवी उधोगपति रोटरी क्लब बीकानेर रॉयल्स के अध्यक्ष गोपाल अग्रवाल रत्ताणी व्यास पंचायत ट्रस्ट के अध्यक्ष पण्डित महेंद्र व्यास समाजसेवी सुनील तावणिया थे संस्थान के उपाध्यक्ष मदन गोपाल आचार्य ने बताया की गणेश राधे उपाध्याय विश्वामित्र के किरदार में कैलाश भादाणी दशरथ मक्खन जोशी गुरु वशिष्ठ मनोज भादाणी जनक मयंक मोदी ताडक़ा अभिराम दत्त गौड़ मारिच शंकर जी तंवर अग्निदेव शिवराज जोशी बाल राम लक्ष्मण हर्षवर्धन मारु कर्ण वीर मारु निलेश चतुर्वेदी कोशल्या साहिल रंगा केके नकुल आचार्य सुमित्रा गोपाल पुरोहित भैरु भादाणी ने किया संस्थान के व्यवस्थापक रवि जोशी बताया की सीता जन्मोत्सव पर महिलाओ द्वारा भारी संख्या में गरबा का भी आयोजन किया गया शिवदत गौड़ बताया की ताडक़ाके किरदार मे बच्चों को मोबाइल से दुर करने का भी संदेश दिया गया


