[t4b-ticker]

विशाल गठिया एवं हड्डी रोग परामर्श शिविर संपन्न, बड़ी संख्या मे मरीजों ने लिया लाभ

विशाल गठिया एवं हड्डी रोग परामर्श शिविर संपन्न, बड़ी संख्या मे मरीजों ने लिया लाभ
बीकानेर। शहर के के.ई.एम. रोड स्थित श्री गौतम मेडिकल स्टोर, मिनर्वा सिनेमा के पास, में 22 एवं 23 नवंबर को एक विशाल गठिया एवं हड्डी रोग परामर्श शिविर का सफल आयोजन किया गया। दो दिवसीय इस शिविर में शाम 4 बजे से 8 बजे तक बड़ी संख्या में हड्डी एवं जोड़ों के रोगों से पीडि़त मरीजों ने विशेषज्ञ परामर्श का लाभ लिया।शिविर की सबसे खास बात यह रही कि इसमें बीएमडी ( अस्थि खनिज घनत्व) की जांच नि:शुल्क की गई। यह जांच ऑस्टियोपोरोसिस (हड्डी के कमजोर होने) जैसी गंभीर बीमारियों का पता लगाने में अत्यंत महत्वपूर्ण होती है।विशेषज्ञ डॉक्टर ने दी सेवाएँ शिविर में डॉ. नरेन गौड़ ने अपनी विशेषज्ञ सेवाएं प्रदान कीं। डॉ. गौड़ ने प्रत्येक रोगी की जांच कर उन्हें उनकी बीमारी के अनुरूप उचित परामर्श और इलाज बताया।परामर्श, जांच और दवाइयों पर विशेष छूट शिविर में आए रोगियों को न केवल विशेषज्ञ परामर्श मिला, बल्कि उनकी आवश्यक जांचों एवं दवाइयों पर भी विशेष छूट प्रदान की गई। श्री गौतम मेडिकल स्टोर की इस पहल से आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों को भी महंगा इलाज सुलभ हो सका। आयोजकों ने बताया कि इस तरह के स्वास्थ्य शिविर भविष्य में भी आयोजित किए जाते रहेंगे ताकि आम जनता को स्वास्थ्य लाभ मिल सके।

Join Whatsapp