
शहर के इस इलाके में गिरा मकान, मचा हडक़ंप





शहर के इस इलाके में गिरा मकान, मचा हडक़ंप
बीकानेर। शहर में आई रविवार को तूफानी बारिश ने पूरे शहर को जलमग्न कर दिया शहर के नीचले इलाकों में पानी भर गया। सबसे बड़ा खतरा जो है वो है जिस पर निगम ने नोटिस चस्पा कर दिया उसके बाद भी उन मकानों को गिरने का कार्य शुरु नहीं हो पाया। जबकि शहर में कई ऐसे मकान हे जो जर्जर हे और कभी गिर सकते है। ऐसे ही एक मामला सामने आया है। जिसमें नयाशहर थाना इलाके के बारह गुवाड़ स्थित ओझाओं की गली में एक जर्जन मकान धराशाही हो गया। लेकिन भगवान की गनीमत रही थी उस उसय कोई था नहीं अन्यथा बड़ा हादस घटित हो जाता। जानकारी ऐसी सामने आ रही है जो मकान गिरा है उस मकान पर प्रशासन नोटिस दे रखा था। लेकिन नोटिस पर किसी किसी तरह की कोई कार्यवाही नहीं होने से आज गिर गया। शहर में ऐसे सैकड़ों मकान है जो बुरी से क्षतिग्रस्त है जो कभी गिर सकते है। अगर प्रशासन ने इस ओर ध्यान नहीं दिया तो कभी शहर में बड़ी जनहानि हो सकती है।

