Gold Silver

बीकानेर के एक होटल मैनेजर ने पत्नी पर दोस्तों के साथ फिजिकल रिलेशन बनाने का डाला दबाव, मुक़दमा दर्ज, पुलिस खुद को बता रही है अनजान

खुलासा न्यूज़, बीकानेर । बीकानेर के होटल मैनेजर ने पत्नी से दोस्तों के साथ फिजिकल रिलेशन बनाने का दबाव डालने का सनसनीखेज़ मामला सामने आया है । जब पत्नी ने इनकार कर दिया तो उसके साथ जमकर पारपीट की और अप्राकृतिक रूप से रिलेशन बनाए।महिला का पति बीकानेर के एक होटल में मैनेजर है। मामला भोपाल के महिला थाने में दर्ज कराया है। हालांकि बीकानेर पुलिस इस पूरे मामले से खुद को अनजान बता रही है।

यह है पूरा मामला

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक ये आरोप मध्यप्रदेश के भोपाल के कोहेफिजा इलाके की रहने वाली महिला ने होटल मैनेजर पति मोहम्मद अम्मार पर लगाए हैं।

एफआईआर में आरोप लगाया गया है कि उसका पति बीकानेर के होटल में मैनेजर है। पति ने होटल के कमरे में बंद करके मोबाइल छीन लिया। वाइफ स्वैप गेम का हिस्सा बनने के लिए दबाव डाला। मना करने पर पति ने मारपीट की, जिसके निशान बॉडी पर बन गए। मुझे कहा कि तुम गंवार हो। अप्राकृतिक रूप से फिजिकल रिलेशन भी बनाए।महिला ने ये भी आरोप लगाया कि उसके पति को शराब और ड्रग्स की लत है। इसके चलते लड़कियों के साथ ही लड़कों से भी रिलेशन बनाता रहता है।

Join Whatsapp 26