
बीकानेर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, सदर थाने के हिस्ट्रीशीटर को किया गिरफ्तार




बीकानेर पुलिस की बड़ी कार्रवाई सदर थाने के हिस्ट्रीशीटर को किया गिरफ्तार
बीकानेर। अपराधियों के खिलाफ बीकानेर पुलिस लगातार कार्रवाही कर रही है। बीकानेर पुलिस ने पुलिस अधीक्षक कावेंद्र सागर के निर्देशन बड़ी कार्रवाही करते हुए हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार आदतन सक्रिय बदमाश सदर थाने के हिस्ट्रीशीटर अल्ताफ भुट्टो को DST व सदर थाने की टीम ने 1 हॉकी बट राइफल के साथ पकड़ा है।बता दे की बीकानेर में डीएसटी टीम भी लगातार सक्रिय है।
अल्ताफ भुट्टो की पुलिस को पिछले कई महीनों से तलाश थी। कोटगेट व व्यास कॉलोनी की मुकदमों में काफी समय से अल्ताफ भुट्टो फरार चल रहा था। आखिरकार पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। जानकारी के अनुसार हिस्ट्रीशीटर पर करीब 1 दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज है। दिल्ली, जयपुर, अजमेर, नागौर , बीकानेर में उसने फरारी निकाली। पुलिस की सफतला में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर चक्रवर्ती राठौड़ के निर्देशन में DST प्रभारी, विश्वजीत सिंह, SHO सदर सुरेंद्र पचार ,ASI दीपक यादव रहे शामिल।




