
हाई टेंशन लाइन का तार गिरने से खेतों में 1 किलोमीटर तक लगी आग, एक गाय की मौत, ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग




हाई टेंशन लाइन का तार गिरने से खेतों में 1 किलोमीटर तक लगी आग, एक गाय की मौत, ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग
बीकानेर।नोखा थाना क्षेत्र में जिले में हाई टेंशन विद्युत लाइन का तार टूटकर खेतों में गिर गया जिससे आसपास के इलाके में करीब 1 किलोमीटर तक आग फैल गई। हादसे में एक गाय की करंट लगने से मौत हो गई, जबकि खेतों की बाड़ पूरी तरह जलकर राख हो गई। जानकारी के अनुसार, खेतों के ऊपर से गुजर रही उच्च वोल्टेज बिजली लाइन का तार अचानक टूट गया और नीचे गिरते ही आग भड़क उठी। हवा चलने के कारण आग ने देखते ही देखते लगभग एक किलोमीटर क्षेत्र को अपनी चपेट में ले लिया।
सूचना मिलते ही फायरफाइटर की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। इस दौरान ग्रामीण ओंकार बिश्नोई सहित कई स्थानीय लोग भी मौके पर पहुंचे और आग बुझाने में मदद की। आग से खेतों की बाड़ और फसल को भारी नुकसान हुआ है। ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित किसान को उचित मुआवजा देने की मांग की है।
ग्रामीणों का कहना है कि पुराने और जर्जर बिजली तारों के कारण आए दिन ऐसे हादसे हो रहे हैं, जिनसे खेतों और पशुधन को नुकसान पहुंचता है। ग्रामीणों ने बिजली विभाग से पुराने तारों को बदलने और नियमित निरीक्षण की मांग की है।




