
तेज रफ्तार स्कॉर्पियो बेकाबू होकर 5 बार पलटी, पांच जनें हुए घायल, सीसीटीवी में कैद हुई घटना




तेज रफ्तार स्कॉर्पियो बेकाबू होकर 5 बार पलटी, पांच जनें हुए घायल, सीसीटीवी में कैद हुई घटना
बीकानेर। बीकानेर में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो सड़क पर उतरकर बेकाबू हो गई। कार करीब 5 बार पलटी। कार में सवार 5 लोग घायल हो गए। गमीमत रही कि किसी की जान नहीं गई। हादसा गुरुवार को जसरासर इलाके में नोखा रोड पर RNC पेट्रोल पंप के पास हुआ। पेट्रोल पंप के सीसीटीवी में घटना कैद हो गई।
जसरासर पुलिस के ASI रविंद्र सिंह ने बताया- हादसे के सूचना के बाद टीम को लेकर मौके पर पहुंचे। घायलों को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) ले जाया गया। CHC प्रभारी सुंदरलाल सुथार, महेंद्र कुमार और श्रवण राम ने घायलों का उपचार किया।
स्कॉर्पियो में कुल पांच लोग सवार थे। सभी नोखा के रहने वाले हैं। इनकी पहचान गणपत राम, मोहनलाल, कालूराम, शिवलाल और बुधा राम बिश्नोई निवासी अलाय के रूप में हुई। स्कॉर्पियों से सभी लोग नोखा से सांवतसर जा रहे थे। कालूराम, शिवलाल और मोहनलाल को आगे के उपचार के लिए नोखा के बागड़ी अस्पताल रेफर किया गया।
हादसे में स्कॉर्पियो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस ने मौके से स्कोर्पियो को हटाकर रास्ता चालू किया।
जानकारी के अनुसार स्कॉर्पियो की रफ्तार तेज थी। हादसे से पहले रोड पर एक ट्रैक्टर निकला था। कार का ड्राइवर तेज रफ्तार पर काबू नहीं रख सका और कार कच्चे में उतर गई। इसके बाद बेकाबू होकर पांच बार पलटी। गनीमत रही कि दूसरा वाहन या व्यक्ति चपेट में नहीं आया।




