
बीकानेर के जयनारायण व्यास कॉलोनी में हुई दिल दहला देने वाली घटना, फिर हो गया राजीनामा!





खुलासा न्यूज़ , बीकानेर। सफेद कार अचानक से पहले सड़क किनारे खड़ी कार से भिड़ी, फिर जसवंत दूध भंडार के अंदर जा घुसी। शुक्रवार को ऐसी ही दिल दहला देने वाली घटना जयनारायण व्यास कॉलोनी के सेक्टर 5 में हुई। यहां एक कार नंबर आरजे 07 सीबी 7518 की गति इतनी तेज थी कि कार को उड़ाने के बाद भी रुकी नहीं बल्कि दूध भंडार के अंदर ही चली गई। दुर्घटना में एक बच्ची घायल हुई। कार चालक ने रिवर्स लिया, तभी लोगों ने कार रोक ली। कार चालक व उसके साथी को बाहर निकल धुनाई शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि दोनों की जमकर धुनाई की गई।
जयनारायण व्यास कॉलोनी पुलिस ने बताया कि मामले में तीनों पक्षों ने आपस में राजीनामा कर लिया है।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |