
सिरफिरे युवक ने भरे बाजार कुत्ते को कुलहाड़ी से मारा


















बीकानेर। जिले के श्रीडूंगरगढ़ थाना इलाके में एक ऐसा मामला सामने आया है। जिसमें एक सिरफिरे युवक ने कुत्ते के भौकनें पर कुलहाड़ी से वार कर जान से मार दिया। मुख्य बाजार में हुई इस घटना से सनसनी फैल गयी। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पवन वाल्मीकि नामक युवक द्वारा युवक सदैव हाथ मे लोहे का सरिया या लठ्ठ लेकर घूमता रहता है। इससे सदैव भय बना रहता है व कोई कुछ कहे तो लोगों के पीछे भी दौड़ता है। लोंगों ने ही इसे पकड़ कर पुलिस को सूचित किया।थाने से सब इंस्पेक्टर लाल बहादुर मौके पर पहुंचे व आरोपी युवक को थाने ले गए और उससे पूछताछ की जा रहा है। आरोपी मानसिक रूप से विक्षिप्त बताया जा रहा है व बाजार में ही घूमता रहता है।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |