
गांधी पार्क के पास एक अधजले युवक ने खूब किया नाटक, पुलिस को भी काट खाया, अस्पताल में करवाया भर्ती, देखे वीडियों







गांधी पार्क के पास एक अधजले युवक ने खूब किया नाटक, पुलिस को भी काट खाया, अस्पताल में करवाया भर्ती, देखे वीडियों
् बीकानेर। शहर के सदर थाना इलाके के गांधी पार्क के रविवार को एक अधजला युवक गमछा पहना हुए बैठा था। जो बाद में नग्न अवस्था में होकर सडक़ पर घुमने लगा इस पर लोगों ने पुलिस को सूचना दी तो मौके पर पुलिस पहुंची और आमजन की सहायता से उसे अस्पताल ले जाने का प्रयास किया। लेकिन उसने पुलिस पर ही हमला बोल दिया और पुलिसकर्मी को काट खाया।
कड़ी मशक्कत के बाद इस व्यक्ति को लोगों ने काबू में लिया और एंबुलेंस के जरिए हॉस्पिटल ले जाया गया। हालांकि अभी तक इस व्यक्ति की न तो पहचान हो पाई और न ही इस संबंध में पता चल पाया कि वह जला कैसे? पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।


