Gold Silver

नशे के हॉट स्पॉट बन चुके स्थानों पर पहुंची युवाओं की टोली, साथ में पुलिस को देख भाग छूटे नशेड़ी, नशे के खिलाफ यह अभियान रहेगा जारी

खुलासा न्यूज बीकानेर। शहर में बढ़ते नशे के खिलाफ बीते दिनों जागरूक लोगों द्वारा उठाई गई आवाज को अब और बुलंद किया जाने लगा है। युवाओं की टोली उन स्थानों पर पहुंचने लगी है जो नशे हॉट स्पॉट क्षेत्र है। साथ ही गली-मौहल्लों में पहुंचकर युवाओं को नशे से दूर रहने की सलाह दी जा रही है। मंगलवार को जागरूक युवाओं की एक टोली नशे के हॉट स्पॉट पर पहुंची, जहां टोली के साथ पुलिस भी पहुंची। पुलिस और युवाओं की टोली शहर के करीब आधा दर्जन स्थानों पर पहुंची। जिनको देख नशेड़ी प्रवृति के लोग मौके से फरार हो गए। टोली में शामिल भाजयुमो शहर अध्यक्ष वेद व्यास ने आज सुबह एक पोस्ट किया था। जिसके बाद देर शाम को व्यास के साथ युवाओं की टोली गवरा देवी श्मसान भूमि,बालक भैरू, रत्ताणी व्यास की बगेची, भैरू कुटिया क्षेत्र में पहुंची। इन युवाओं के साथ पुलिस के जवान भी थे। वेद व्यास ने बताया कि युवाओं की टोली और पुलिस को देख नशेड़ी मौके से भाग गए। गवरा देवी शमसान भूमि से दस-दस के फटे हुए नोट, पेपर के साथ-साथ नशे का कई तरह का सामान मिला है। व्यास ने बताया कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा। वेद व्यास ने आमजन से आपील की है कि नशे की प्रवृति को रोकने के लिए अब आमजन को आगे आकर इसका विरोध करना होगा। इस दौरान टोली में शामिल युवाओं ने कहा कि नशे के खिलाफ अब आमजन को खड़ा होना होगा, सब मिलकर शहर को नशा मुक्त करने के लिए काम करेेंगे। बता दें कि शहर में ऐसे कई स्थान है, जहां नशेडिय़ों का जमघट लगा रहता है, जो नशेडिय़ों की शरणस्थली बन गए है। इन स्थानों पर सुबह से लेकर देर रात तक नशा होता है। जिसमें एमडी, स्मैक, गांजा, शराब सहित नशीला पदार्थ शामिल है। जो कि युवाओं के जीवन को बर्बाद कर रहे हैं। इस बर्बादी को रोकने के लिए बीकानेर के जागरूक लोगों ने पिछले दिनों अभियान शुरू किया था, इस अभियान के तहत अब नशे के हॉट स्पॉट बन चुके क्षेत्रों में जागरूक अचानक पहुंच रहे हैं, ताकि मौके पर नशेडिय़ों को पकड़ पुलिस के हवाले किया जा सके।

Join Whatsapp 26