
करणी माता के ससुराल के लिए एक जत्थ रवाना, दूसरा कल होगा रवाना, थर्मल प्लांट के पास होगा रात्रि विश्राम






खुलासा न्यूज, बीकानेर। करणी माता के ससुराल धाम साठिका के लिए बीकानेर से एक पैदल यात्रियों का जत्था मंगलवार शाम को तीन बजे अंबेडकर कॉलोनी स्थित करणी माता मंदिर से सुमेरदान बीठू के नेतृत्व में रवाना हुआ। इसी प्रकार जत्था ग्राम उदयरामसर से मेहाई मित्र मंडल राहुल शर्मा के नेतृत्व में दो अक्टूबर को सायं पांच बजे रवाना होगा। सुमेरदान बीठू ने बताया कि पैदल संघ उदयरामसर होते हुए थर्मल प्लांट के पास से बासी बरसिंहसर, लालमदेसर, जयसिंहदेसर, मुंझासर से दो अक्टूबर को साठिका धाम पहुंचेगा। रास्ते में चाय, नाश्ता खाने आदि का प्रबंध किया गया है। रात्रि विश्राम थर्मल प्लांट के पास बरसिंहर में रहेगा। पैदल संघ का साठिका पहुंचने पर श्री करणी मंदिर निजी प्रन्यास के अध्यक्ष कल्याण सिंह चारण द्वारा भव्य स्वागत किया जाएगा।


