[t4b-ticker]

आपकी बचत से जुड़ा एक बेहतरीन प्लान, देखें वीडियो

बीकानेर। पीएस इंवेस्टमेंट्स के फ़ाउंडर एवं बिज़नेस हैड पीयूष शंगारी समय-समय पर वित्त प्रबन्धन से जुड़े रोचक वीडियो लेकर आते हैं और इस बार पीयूष शंगारी लेकर आए हैं आपकी बचत से जुड़ा एक बेहतरीन प्लान। आज की स्थिति में फिक्स्ड डिपॉजिट आपको 5 प्रतिशत से अधिक ब्याज का भुगतान शायद ही करता होगा? ऐसे में वर्तमान महंगाई दर को देखते हुए इस तरह के उत्पाद में पैसा लगाकर भला मुनाफे की कल्पना भी कैसे की जाए? इस वीडियो में पीयूष शंगारी से हम जानेंगे संचय और संचय प्लस नामक दो नए बचत प्लान्स के बारे में। ये दोनों प्लान गारंटीड प्रोडक्ट्स की श्रेणी में आने वाले बेहतरीन बचत प्लान्स है जो फिक्स्ड डिपॉजिट की तुलना में आपको कहीं अधिक मुनाफा देते हैं। पूरी जानकारी के लिए देखिए पीयूष शंगारी का नया वीडियो।

Join Whatsapp