
अचानक धंसी बजरी की खान, हनुमान मंदिर के पास रहने वाले लोग खतरे में




अचानक धंसी बजरी की खान, हनुमान मंदिर के पास रहने वाले लोग खतरे में
बीकानेर। नोखा के उगमपुरा क्षेत्र में बजरी की एक खान धंसने से हनुमान मंदिर और सरकारी जनता क्लिनिक का भवन खतरे में आ गया है। इस घटना से क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
खान धंसने के कारण मंदिर की चारदीवारी जमीन में समा गई। मंदिर और क्लिनिक के पास रहने वाले सैकड़ों परिवारों को चिंता होने लगी है।
पहले भी धंस चुकी है जमीन
स्थानीय निवासियों ने बताया कि इस जगह पर पहले भी बजरी खान धंसने की घटनाएं हो चुकी हैं, जिससे दो बार गहरे गड्ढे बन गए थे। इसके बावजूद, अब तक कोई स्थायी समाधान नहीं किया गया है।
प्रशासन से बजरी खनन पर रोक लगाने की मांग
जमीन धंसने की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए। उन्होंने प्रशासन से तत्काल घटनास्थल का निरीक्षण करने, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने और बजरी खनन पर रोक लगाने की मांग की। लोगों ने मंदिर और जनता क्लिनिक के भवनों को सुरक्षित करने की भी अपील की।
नागरिकों ने चेतावनी दी है कि यदि समय रहते उचित कार्रवाई नहीं की गई, तो भविष्य में किसी बड़े हादसे से इनकार नहीं किया जा सकता।




