
सिंगियों के चौक में 26 को गणगौर का भव्य कार्यक्रम आयोजित होगा






बीकानेर। धर्म नगरी बीकानेर में हर त्यौहार बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है। इसी क्रम में होली के दिन से ही शहर में गणगौर की धूम शुरु हो जाती है। सुबह से लेकर शाम तक शहर की हर गली व मौहल्ले में गणगौर के गीतों की धून सुनाई देगी। शहर में कुछ लोगों ने गणगौर गीतों की मंडली बना रखी है जो घरों व मौहल्लों में जाकर मां गवरजा के गीतों की भव्य प्रस्तुति देते है। इसके चलते 26 मार्च को शहर के ह्दय स्थल बड़ा बाजार स्थित सिंगियों के चौक के हनुमान मंदिर के पास गवरजा का भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। जिसमें भादाणी गवरजा मंडली द्वारा अपने गीतों की भव्य प्रस्तुति देंगे। कार्यक्रम से जुडे आरएलडी लाईट डेकोरेशन के विकास भादाणी ने बताया कि 26 मार्च को सिंगियों के चौक मे गवरजा का भव्य कार्यक्रम का आयोजन होगा। साथ में डांडियों कार्यक्रम भी होगा जिसमें चौक के सभी लोग भाग लेंगे।


