
रिड़मलसर ग्राम विकास अधिकारी के सेवानिवृत पर पंचायत समिति में हुआ भव्य आयोजन, बीडीओ, प्रधान ग्राम विकास अधिकारियों सहित अन्य कार्मिक रहे मौजूद






खुलासा न्यूज, नापासर/बीकानेर। बीकानेर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत रिडमलसर के ग्राम विकास अधिकारी हरतेज सिंह हुंदल के सेवानिवृत्ति के अवसर पर बीकानेर पंचायत समिति सभागार में बीकानेर पंचायत समिति एवं राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी संघ ब्लॉक बीकानेर द्वारा एक विदाई कार्यकम का आयोजन शाम को रखा गया, कार्यक्रम की अध्यक्षता बीकानेर पंचायत समिति प्रधान लालचंद आसोपा ने की, इस दौरान बीकानेर पंचायत समिति की विकास अधिकारी साजिया तबस्सुम भी मौजूद रही , ज्ञात रहे कि हरतेज सिंह हुंदल बीकानेर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत रिडमल सर में कार्यरत थे, हुंदल ने ग्राम विकास अधिकारी की कुल सेवा 41 वर्ष एवं 6 महीने की है, इस दौरान बीकानेर पंचायत समिति की विकास अधिकारी साजिया एवं प्रधान लालचंद आसोपा ने ग्राम विकास अधिकारी हरतेज सिंह को सेवानिवृति पत्र भेंट कर उत्तम स्वास्थ्य की कामना करते हुए कहा कि हुंदल ने 41 वर्षों में पंचायती राज विभाग में उत्कृष्ट कार्य किया , प्रधान लालचंद आसोपा ने कहा कि हरतेज सिंह हुंदल को में बचपन से जानता हूं,ओर अब जीवन की दूसरी पारी की शुरुआत करने जा रहे हैं, अपने पंचायती राज विभाग एवं सरकारी योजनाओं को लेकर ग्रामीण क्षेत्र में ग्रामीणों को खूब लाभ दिलाया , इस दौरान बीकानेर पंचायत समिति सभागार में निर्मल सर ग्राम विकास अधिकारी हर तेज सिंह हुंदल को सभी ग्राम विकास अधिकारियों एवं बीकानेर पंचायत समिति के अधिकारियों ने माल्यार्पण करते हुए भागवत गीता एवं अन्य उपहार देकर स्वागत सत्कार किया,इस दौरान राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी संघ ब्लॉक बीकानेर के अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण प्रजापत, ब्लॉक मंत्री गजेंद्र रामावत,जिला प्रतिनिधि सुरेश मेघवाल,राजाराम चौधरी,मीडिया प्रभारी भागीरथ आचार्य ने भी साथी ग्राम विकास अधिकारी को पुष्प माला पहनाकर स्वागत सत्कार करते हुए उत्तम स्वास्थ्य की कामना की,सेवानिवृत के मौके पर हरतेज सिंह हुंदल ने ने कहा कि हालांकि मैंने हमेशा अपनी पूरी ईमानदारी और कर्तव्य निष्ठा से कार्य किया है मगर फिर भी मेरे द्वारा बोले हुए किन्हीं शब्दों से किसी को ठेस लगी हो तो में क्षमा प्रार्थी हू, इस आयोजन में हरतेज सिंह हुंदल का परिवार भी शामिल हुआ , राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी संघ ब्लॉक बीकानेर ने ग्राम विकास अधिकारी हुंदल की धर्मपत्नी का भी स्वागत किया,इससे पहले ग्राम पंचायत रिडमलसर से अपनी सेवा के आखिरी दिन रवाना होने पर सरपंच रामदयाल गोदारा, एलडीसी ममता मेहरा एवं ग्रामीणों ने हुंदल को बधाई दी, पांच बजे बाद बीकानेर पंचायत समिति सभागार में आयोजित कार्यक्रम में साथी ग्राम विकास अधिकारीयो ने हरतेज सिंह को माला पहनाकर उत्तम स्वास्थ्य की कामना करते हुए बधाई दी, इस दौरान बीकानेर पंचायत समिति के सहायक अभियंता मुकेश आहुजा एवं रामेश्वर बेनीवाल,प्रशासनिक अधिकारी नीलम जौहरी,लेखाधिकारी तरुण बारोंटिया एवं लेखाधिकारी बजरंग मोदी,सहित अतिरिक्त विकास अधिकारी दिनेश पालीवाल एवं बाबूलाल कड़ेला,सहायक विकास अधिकारीयो में लालचंद परिहार,शिवचंद नायक,राजेश मीणा,धर्मचंद धर्ट,चुन्नीलाल धर्ट,विश्वनाथ मेघवाल,हनुमान दान सहित अन्य पंचायत समिति के कार्मिक मौजूद रहे, इस दौरान बीकानेर पंचायत समिति की ग्राम पंचायतो के साथी ग्राम विकास अधिकारी मौजूद रहे एवं कुछ सरपंचों ने भी इस कार्यक्रम में भाग लिया।


