
सुहाग सूट एंड साड़ीज पर तीज व रक्षाबंधन के उपलक्ष में साड़ियों का भव्य कलेक्शन, देखें वीडियों…






- बीकानेर. खजांची मार्केट स्थित सुहाग साड़ीज पर तीज एवं रक्षाबंधन के पर्व पर साड़ियों का भव्य कलेक्शन उपलब्ध है। शोरूम संचालक राजीव अरोड़ा ने बताया कि तीज के मौके पर शोरूम पर लहरिया व बंधेज साड़ी का एकदम नया कलेक्शन वाजिब दाम पर उपलब्ध है। इसके साथ ही रक्षाबंधन के पर्व पर शोरूम में डिजाइनर साड़ियों व फैन्सी साड़ियों का नया कलेक्शन वाजिब दामों पर है। साड़ियों में सिफॉन, जोरजट, सिंथेटिक, लहरिया, बंधेज, सिल्क, क्रेप, लहंगा-चून्नी, सूट, पार्टिवियर ड्रेसेज का बेहतरीन कलेक्शन वाजिब दामों पर उपलब्ध है। तीज व रक्षाबंधन के उपलक्ष में शोरूम पर 25 प्रतिशत की छूट एमआरपी पर दी जा रही है।


