Gold Silver

बैसाखी पर्व पर राष्ट्रीय पंजाबी महासभा की ओर से रवींद्र रंगमंच पर आयोजित किया गया भव्य समारोह

खुलासा न्यूज, बीकानेर। बैसाखी के पावन अवसर पर राष्ट्रीय पंजाबी महासभा की बीकानेर जिला इकाई द्वारा रवींद्र रंगमंच पर एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक मेहता ने शिरकत की। अपने संबोधन में अशोक मेहता ने कहा कि पंजाबी समुदाय एक बहादुर और दूरदर्शी कौम है, जिसने मुगलों के अत्याचार के खिलाफ संघर्ष से लेकर स्वतंत्रता आंदोलन तक हर पड़ाव पर देश के लिए बलिदान दिया। आजादी के बाद भी पंजाबी समाज ने हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय पंजाबी महासभा वर्ष 2015 से ‘सत्कार अते सेवाÓ अभियान चला रही है, जिसके तहत बुजुर्गों का सम्मान और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में लगातार काम किया जा रहा है। समारोह के दौरान स्वर्गीय श्रीमती स्वदेश चोपड़ा जी की स्मृति में स्थापित ‘स्वदेश चोपड़ा सिलाई सेंटरÓ की घोषणा की गई। साथ ही 75 वर्ष से अधिक आयु के 11 बुजुर्गों को माला, शॉल और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। बच्चों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम ने समां बांध दिया। इस अवसर पर राष्ट्रीय सलाहकार डॉ. रमेश मदान, प्रदेश अध्यक्ष अरविंद मिड्डा, प्रदेश महासचिव सतीश खत्री, संगठन सचिव रमेश आहूजा, बीकानेर जिला अध्यक्ष गोविंद ग्रोवर, संरक्षक जयकिशन गुम्बर, लैफ्टिनेंट कर्नल अनुज बवेजा सहित अनेक गणमान्य अतिथि मौजूद रहे। समारोह में स्वामी रामेश्वरानंद जी महाराज ने कहा कि समाज को महिलाओं का सम्मान करने का संकल्प लेना चाहिए और इसकी शुरुआत अपने घर से होनी चाहिए। उन्होंने बैसाखी को नए आरंभ और महिला सशक्तिकरण के उत्सव के रूप में देखते हुए इस आयोजन की सराहना की। प्रदेश अध्यक्ष अरविंद मिड्डा ने बीकानेर इकाई की ओर से महिलाओं को प्रशिक्षण देकर आत्मनिर्भर बनाने की पहल को अनुकरणीय बताया और कहा कि प्रदेश के अन्य जिलों में भी ऐसे कार्यक्रम शुरू किए जाएंगे। अंत में बीकानेर जिला अध्यक्ष गोविंद ग्रोवर ने सभी आगंतुकों का आभार प्रकट किया और कहा कि महासभा समाज सेवा के ऐसे प्रयास आगे भी जारी रखेगी।

Join Whatsapp 26