
क्रिसमस पर भव्य एवं रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन




बीकानेर। क्रिसमस के अवसर पर Dayanand Public School in association with Narayana Educational Institutions द्वारा बीकानेर में एक भव्य एवं रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 3 से 4 हज़ार लोगों की भारी भीड़ उमड़ी।
कार्यक्रम में लाइव म्यूज़िक, डांस परफॉर्मेंस, रैंप वॉक और लकी ड्रॉ ने दर्शकों का मन मोह लिया। म्यूज़िक सेगमेंट में बीकानेर के प्रसिद्ध गायक मोसिन खान की प्रस्तुति ने समां बांध दिया, वहीं टीवी अभिनेत्री चारु असोपा की विशेष उपस्थिति ने कार्यक्रम की शोभा में चार चांद लगा दिए।
इस अवसर पर राजस्थान डीजीएम श्री किशोर मुखर्जी, विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती अलका पारीक तथा ब्रांच मैनेजर श्री लविश अरोड़ा ने कार्यक्रम की सफलता की सराहना की और इसे बीकानेर के लिए एक यादगार दिन बताया।
कार्यक्रम अत्यंत सफल रहा और बीकानेर के लोगों ने पूरे उत्साह के साथ भू́त ख़ूबसूरत तरीके से आनंद उठाया। शहरवासियों ने आयोजन की तारीफ़ करते हुए कहा कि यह क्रिसमस बीकानेर के लिए यादगार रहेगा।




