
शहर के इस इलाके सेें स्वर्ण व्यापारी को कार मे बिठाकर मुंह पर कपड़ा बांध कर ले जाकर लूट की वारदात का दिया अंजाम





शहर के इस इलाके सेें स्वर्ण व्यापारी को कार मे बिठाकर मुंह पर कपड़ा बांध कर ले जाकर लूट की वारदात का दिया अंजाम
बीकानेर। धोखाधड़ी पूर्वक स्वर्ण व्यापारी के साथ लूट की वारदात को अंजाम देने का मामला गंगाशहर पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। इस संबंध में दिल्ली निवासी मुरलीधर शर्मा ने गोरीशंकर सोनी, आनंद सोनी, सुंदन सोनी व रामदयाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।रिपोर्ट में बताया कि प्रार्थी सोने-चांदी के आभुषण बनाने का काम करता है तथा सोने-चांदी का व्यापार करता है। आरोपी आन्नद सोनी ने प्रार्थी को विश्वास में लेकर व्यापार हेतु जयपुर बुलाया व 50 ग्राम सोने की पत्ती विश्वास में लेकर टंच करवाने के बहाने ले ली और वापिस नहीं दी जब प्रार्थी ने उक्त सोने की पत्ती वापिस मांगी तो आन्नद सोनी ने पार्टी से डील के बहाने वापिस जयपुर बुलाया और कहा कि फलौदी में पार्टी से डील करवाता हूं व फलौदी ले गया, जहां एक कार में तीन अन्य शख्स गोरीशंकर सोनी, सुन्दर सोनी व रामदयाल एक कार में प्रार्थी को बैठाकर बीकानेर ले आये। मूंह पर कपड़ा बांध दिया। उक्त आरोपियों ने प्रार्थी को डरा-धमका कर सभी ने एकराय होकर शराब पीने के बाद प्रार्थी की बैग में रखे 182.280 ग्राम सोने के आभूषण व 39.680 ग्राम फाइन टंच सोना जिसकी कीमत लगभग 331335 रूपये जबरदस्ती छीन लिये तथा प्रार्थी की बैग में रखी राशि 153000 रूपये भी छीन ली। उसके बाद आरोपी प्रार्थी को गंगाशहर में उतार कर चले गये। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

