
नहर में मिला युवती का शव, युवक पर तंग-परेशान करने का आरोप, मुकदमा दर्ज





बीकानेर। बज्जू थाना क्षेत्र में नहर में मिली युवती के शव के मामले में मृतका के पिता ने एक युवक के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। जिसमें आरोप लगाया गया है कि उसकी बेटी को युवक तंग-परेशान करता था। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर नागौर जिले के डोटोलाई गांव निवासी व हाल पंवारवाला निवासी विक्रम सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। थानाधिकारी आलोक सिंह के अनुसार मृतका का पोस्टमॉर्टम करवाया जा रहा है। मृतका के पिता की रिपोर्ट पर युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है, जिसमें पुलिस द्वारा जांच की जा रही है। दरअसल, बज्जू में सोमवार शाम को घर से स्कूटी लेकर बाजार का कहकर निकली एक युवती का शव 25 घंटे बाद मंगलवार को मुख्य नहर में मिला। एसडीआरएफ टीम ने नहर में 12 घंटे चलाए सर्च अभियान के दौरान मंगलवार शाम को करीब सात बजे युवती के शव को बरामद कर लिया है।
युवती के पिता ने पहले बज्जू पुलिस थाना को एक गुमशुदगी की रिपोर्ट दी जिसमें बताया कि सोमवार शाम को उसकी 20 वर्षीय बेटी हंसा जो कि घर से स्कूटी लेकर रवाना हुई। बाजार में स्थित मेरी दुकान पर आई जहां से घर का कहकर वापिस चली गई। कुछ देर बाद पता चला कि वह घर नहीं पहुंची है। सूचना पर हमने उसकी इधर-उधर तलाश शुरू करते हुए मुख्य नहर की आरडी 931 पर पहुंचे जहां पर नहर किनारे स्कूटी और उसका दुपट्टा मिला। पुलिस ने परिजनों की सूचना और नहर किनारे युवती की स्कूटी और दुपट्टा मिलने पर उसके आधार पर एसडीआरएफ टीम को बुलाया। मंगलवार को एसडीआरएफ टीम ने पहुंचकर नहर में तलाशी अभियान शुरू किया। 12 घंटे तक 10 किमी दायरे में सर्च अभियान के तहत तलाश की गई। जिसके चलते मंगलवार शाम को युवती का शव घटनास्थल से एक सौ मीटर दूरी पर मिला। युवती के शव को बाहर निकालकर बज्जू अस्पताल के मोर्चरी में रखवाया।
रात को मृतका के पिता ने पुलिस को रिपोर्ट दी, जिसमें एक युवक पर मुकदमा दर्ज किया गया है, जिसमें भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) धारा 108 के तहत आत्महत्या के उकसाने का आरोप लगाया गया है और बताया कियुवक मृतका को तंग-परेशान करता था है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।


