Gold Silver

शहर के इस थाना क्षेत्र में लावारिस हालात में मिली युवती, परिजनों की तलाश

खुलासा न्यूज, बीकानेर। बीछवाल थाना क्षेत्र में एक युवती के लावारिस हालात में मिलने का मामला सामने आया है। जानकारी अनुसार मंगलवार सुबह एनएच- 62 खारा में एक युवती उम्र कऱीब 20 से 25 वर्ष लावारिस हालत में मिली। सूचना मिलने पर जामसर थाना पुलिस द्वारा युवती को पीबीएम अस्पताल में ले जाकर डॉक्टर्स से परामर्श कर चेकअप व जांचे करवाकर आवश्यक कार्यवाही करने के साथ मानसिक विमंदित गृह सेवा आश्रम बीकानेर में छोड़ा गया, ताकि आगे का जीवन यापन सुरक्षित हो सके। युवती कुछ भी नहीं बोल पा रही है । इसके दोनों हाथों में कई नाम लिखे टैटू बने हुवे है। हाथों में चूड़ी पाटला पहने हुवे है। युवती की मानसिक स्थिति ठीक नहीं लग रही है। कृपया इसकी पहचान कर परिजनों तक सूचना भिजवाने में सहयोग करें। अधिक जानकारी हेतु जामसर पुलिस थाना व मानसिक विमंदित गृह सेवा आश्रम बीकानेर संपर्क किया जा सकता है। इस प्रक्रिया में सहयोगी के रूप में जामसर थानाधिकारी रवि कुमार, ममता महिला कांस्टेबल, चमेली देवी सीएलजी मेंबर जामसर, नरेश कुमार हैड कांस्टेबल, जितेंद्र कुमार व असहाय सेवासंस्थान के मो जुनैद व राजकुमार खडग़ावत आदि रहे।

Join Whatsapp 26